CHHAPRA DESK – सारण जिले की डोरीगंज थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां उपचार के क्रम में किशोर की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने झोलाछाप चिकित्सक सह दवा दुकानदार की जमकर धुनाई कर दी. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची 112 डायल पुलिस एवं स्थानीय थाना पुलिस को भी ग्रामीणों का आक्रोश झेलना पड़ा और ग्रामीणों ने 112 डायल पुलिस पर भी पथराव कर दिया. मामला डोरीगंज थाना क्षेत्र के भैरोपुर चौक के समीप का है. बताया जा रहा है कि स्थानीय एक दवा दुकानदार सह झोला छाप चिकित्सक डोरीगंज थाना क्षेत्र के डोरीगंज निवासी रामदास चौरसिया का 55 वर्षीय पुत्र छोटेलाल चौरसिया द्वारा एक किशोर का इलाज किया जा रहा था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी.
मृत किशोर जिले के नगरा थाना अंतर्गत नोरफर गांव निवासी 12 वर्षीय सुजीत कुमार बताया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृत किशोर सुजीत कुमार अपनी बहन के घर कालु टोला सिंगही निवासी रामायण राय के घर पर रहता था. बताया जा रहा है कि सुजीत कुमार को कमर में दर्द की शिकायत पर परिजनों के द्वारा उसे डोरीगंज थाना क्षेत्र के भैरोपुर चौक स्थित बोल बंम मेडिकल के दुकानदार छोटे लाल चौरसिया के पास ले जाया गया था. जहां उस किशोर का उपचार चल रहा था. जहां ईलाज के दौरान उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. उसके मौत की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डोरीगंज थाना पुलिस बल व डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची.
वहीं पुलिस को देख मृतक के परिजन एवं ग्रामीणो के द्वारा जमकर हंगामा किया गया और डायल 112 की गाड़ी पर पथराव किया गया. जिससे बाद काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी छोटे लाल चौरसिया एवं उनकी पत्नी को अभिरक्षा में लेकर भीड़ से बाचाया और थाना ले गई. वहीं गुस्साए लोगों ने बताया ये कोई पहली घटना नहीं है ये पांचवी घटना घटी है. वहीं पुलिस ने गंभीर रूप से जख्मी छोटे लाल चौरसिया को उपचार के लिए छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बतलाई जा रही है.