टॉप-10 में शामिल 50 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

टॉप-10 में शामिल 50 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Add

GAYA DESK –  गया में अपराध पर शिकंजा कसने के लिए एसएसएपी के निर्देश पर लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस ने जिले के टॉप-10 अपराधियों में शामिल और 50,000 रुपए के इनामी कुख्यात अपराधी कृष्णा यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गए अपराधी की गिरफ्तारी बेलागंज के बेला बाजार से की गई है. वह पंचानपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि पंचानपुर थाना क्षेत्र के बाली गांव का रहने वाले कृष्णा यादव पर कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. टिकारी थाना क्षेत्र में 2020 में हुए एक हत्याकांड में उसकी भूमिका पाई गई थी.

 

लंबे समय से फरार इस अपराधी की गिरफ्तारी के लिए गया पुलिस ने तकनीकी और पारंपरिक तरीके से सूचना जुटा रही थी. इस बीच सूचना मिली कि कृष्णा यादव बेला बाजार में मौजूद है. पुलिस ने तुरंत वहां छापेमारी की छापेमारी के दौरान पुलिस को देख कृष्णा यादव भागने लगा. लेकिन पुलिस टीम ने सशस्त्र बल की मदद से उसे पकड़ लिया. पूछताछ में उसने अपनी पहचान स्वीकार कर ली है. कुख्यात के खिलाफ मामलों की फेहरिस्त कृष्णा यादव पर हत्या, फायरिंग और लूट समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं. 2020 के एक हत्याकांड में उसने फायरिंग कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी. उस कांड के एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. अन्य की तलाश जारी है.

 

Loading

42
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़