मजदूरी कर लौट रहे एक मजदूर की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद परिवार से छिन गया कमाऊ सदस्य ; दो बेटी और एक बेटे के लालन-पालन की समस्या उत्पन्न

मजदूरी कर लौट रहे एक मजदूर की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद परिवार से छिन गया कमाऊ सदस्य ; दो बेटी और एक बेटे के लालन-पालन की समस्या उत्पन्न

CHHAPRA DESK –  अनियंत्रित पिकअप वैन के धक्के से एक परिवार के कमाई का जरिया छिन गया. परिवार के कमाऊ सदस्य मजदूर की मौत के बाद परिवार के सामने बच्चों के लालन पालन की समस्या उत्पन्न हो गई है. घटना छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत दुदही पोखरा के समीप की है. जहां मृतक की पहचान शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत खेमजी टोला निवासी शंकर महतो के 43 वर्षीय पुत्र मनोज महतो के रूप में की गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मनोज महतो शहर में मजदूरी करने के बाद अन्य कामों को निपटाकर अपने दोस्त के साथ उसकी स्कूटी से घर लौट रहा था. उसी बीच मुफस्सिल थाना अंतर्गत तेज गति से जा रहे अनियंत्रित पिकअप वैन ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दिया. जिसके कारण स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

हालांकि आनन-फानन में उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना की सूचना के बाद सदर स्थान में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद रात्रि में ही प्रशासनिक आदेश के बाद पोस्टमार्टम करवाया और शव परिवार वालों के हवाले कर दिया गया. बताते चले कि मृतक को दो पुत्री और एक पुत्र है. वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. उसकी मौत के बाद पत्नी और बच्चों का रो-रोकर हाल-बेहाल है. अब उसकी पत्नी के सामने बच्चों की परवरिश और शादी-विवाह की चिंता सताने लगी है.

Loading

67
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़