SIWAN DESK – सिवान जिला के के जीरादेई थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्ग पर अचानक नीलगाय की आ जाने से बाइक की टक्कर हो गई और बाइक दुर्घटना में जहां बाइक सवार पति की मौत हो गई. वहीं उसके पीछे बैठी उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल है. इस दुर्घटना में लोगों ने सदर अस्पताल में घायल महिला व उसके मृत पति को सदर अस्पताल में पहुंचाया. मृत्यु की पहचान उत्तर प्रदेश के बेल्थरा निवासी प्रदीप श्रीवास्तव और उनकी पत्नी चांदनी देवी उर्फ छोटी के रूप में की गई है घटना के संबंध में बताया जाता है कि वे लोग उत्तर प्रदेश से सिवान में इलाज करने के लिए बाइक से आ रहे थे, तभी हादसा हुआ है.
जिसके बाद इस घटना की सूचना परिजनों को दे दी गयी है. वहीं मृतक के शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया. जबकि मृतक की पत्नी का इलाज जारी है.जानकारी के अनुसार प्रदीप श्रीवास्तव और उनकी पत्नी चांदनी देवी उर्फ छोटी उतर प्रदेश के बेलथरा से इलाज कराने सिवान आ रहे थे, तभी जीरादेई मोड़ के पास अचानक सड़क के बीच में नीलगाय दौड़ने लगी, जिससे उनकी बाइक बेकाबू हो गई. बाइक के बेकाबू होने के बाद ब्रेक मारने के दौरान ही उनकी बाइक फिसल कर सड़क पर गिर गई,
जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. उनकी पत्नी भी बाइक से गिरी जो गंभीर रूप से घायल हो गई. लोगों व पुलिस बल की सहायता से मृतक की पत्नी को सदर अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां पत्नी का इलाज हो रहा है.जीरादेई थाना प्रभारी सोनी कुमारी ने बताया कि सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद जब पुलिस टीम पहुंची और जाकर देखा तो एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. उनकी पत्नी को लोगों की सहायता से पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचाया है. शव को कब्जे में ले लिया गया है. मृतक उत्तर प्रदेश के बेलथरा के रहने वाले हैं, जो सिवान के किसी काम से जा रहे थे.