68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता वुशू में भाग लेने के लिए सारण से दो प्रतिभागी दिल्ली रवाना

68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता वुशू में भाग लेने के लिए सारण से दो प्रतिभागी दिल्ली रवाना

CHHAPRA DESK – दिल्ली में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय विद्यालय खेल वुशू अंडर 19 आयु वर्ग में भाग लेने वाली बिहार टीम में सारण से दो प्रतिभागी दिल्ली रवाना हुए. बालक एवं बालिका वर्ग के 21 सदस्यीय टीम में सारण के मशरक प्रखंड मुख्यालय अवस्थित राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक की छात्रा शेरूकहा गांव निवासी अमरनाथ महतो की पुत्री दीपशिखा कुमारी तथा बिहार बालक टीम कोच के रूप में सारण वूशु संघ के सचिव मशरक के बंगरा निवासी विनय पंडित टीम के साथ गये हैं. वहीं बालिका टीम की कोच गुशु कुमारी जबकि टीम प्रबंधक अनूप कुमार बनाए गए है.

Add

बिहार टीम में सारण के अलावे मुजफ्फरपुर, आरा, बक्सर, कटिहार, बेतिया, नालंदा, लखीसराय, वैशाली, समस्तीपुर के खिलाड़ी शामिल है. टीम के बेहतर प्रदर्शन के लिए जिला खेल पदाधिकारी मो शमीम अंसारी, प्रखंड प्रमुख मशरक रवि प्रकाश सिंह मंटू, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत सिंह, विद्यालय प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार , संजय कुमार सिंह, सुजीत कुमार, पंकज चौहान, रूपनारायण, पंकज कुमार, यशपाल सिंह, किशोर कुणाल, सुनील कुमार सिंह, कुमार कौशलेंद्र, अमित गिरी, खुर्शीद आलम, कुंदन कुमार सहित अन्य ने शुभकामना दी है.

Loading

79
Uncategorized