CHHAPARA DESK – छपरा शहर में सड़क व फुटपाथ को अतिक्रमण करने का मामला कोई नया नहीं है. यहां अतिक्रमणकारी भी दबंग किस्म के हैं. अगर उनके स्थान पर कोई दूसरा दुकान सजा ले तो फिर मारपीट तय है. ऐसा ही मामला आज छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत दारोगा राय चौक से सामने आया है, जहां फुटपाथ पर दुकान लगाने को लेकर एक महिला सहित तीन दुकानदारों के बीच मारपीट होने लगी. उस दौरान उनके बीच मारपीट का नजारा देखने को मिला. बताया जा रहा है कि फुटपाथ पर दुकान लगाने को लेकर तीन दुकानदारों के बीच बहस के बाद मारपीट होने लगी. बीच सड़क पर मारपीट के बाद थोड़ी देर के लिए वहां अफरातफरी मच गई. जिसके बाद अन्य दुकानदारों के समझाने-बुझाने पर मामला शांत हुआ.
बता दें कि एक तरफ जिला प्रशासन के द्वारा जहां सड़क के फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है, वही अतिक्रमण हटाए जाने के दूसरे दिन से ही सड़क और फुटपाथ पर अतिक्रमण चालू हो जा रहा है. शहर के फुटपाथों पर ठेला व खोमचे वालों के साथ फुटपाथी दुकानदारों का अतिक्रमण जारी है. अब तो फुटपाथ के उस जगह पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा सा हो गया है और वहां कोई दूसरा दुकानदार अगर दुकान सजाने का प्रयास करें तो फिर मारपीट भी तय है. जैसा कि आज शहर के दारोगा राय चौक पर देखने को मिला है. वही अतिक्रमण के कारण शहर में जाम की स्थिति भी प्राय: बनी रहती है. जिसका निदान अभी तक नहीं निकल पाया है. क्योंकि, फुटपाथी दुकानदारों को ना तो वेंडिंग जोन मिल सका है और ना ही उनके जीविकोपार्जन का कोई दूसरा साधन है. ऐसी स्थिति में फुटपाथ पर अतिक्रमण करना जारी है और फुटपाथ की उस जगह के लिए लड़ाई-झगड़ा भी शुरू है.