GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिला के मांझा थाना क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार शिक्षिका की मौके पर मौत हो गई. घटना हजियापुर चौक पर उस समय हुई जब अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार महिला को कुचल दिया. मृत महिला की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के मालिकाना गांव की निवासी रंभा देवी बताई गई है. जो कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय मधु सरेया में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी. बताया जाता है कि वह अपने घर से किसी काम के लिए शहर जा रही थी. उसी दौरान यह हादसा हुआ है. उस समय वह हजियापुर चौक से होकर अपनी बाइक से जा रही थीं, तभी तेज रफ्तार से जा रहे अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. इस दुर्घटना में शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोग जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने तत्परता से घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया. वहीं पुलिस ने ट्रक को भी जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. रंभा देवी की मौत की खबर सुनते ही उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई. परिजनों का रो-रो कर हाल-बेहाल है. उनके असमय निधन ने परिवार सहित पूरे गांव में मातम छाया हुआ है. वहीं शिक्षिका के निधन से विद्यालय में भी शोक का माहौल बन गया है, जहां सभी सहकर्मी और छात्रों ने भी शोक व्यक्त किया है. घटना के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर लिया और चालक की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.