घर में फांसी लगाकर विवाहिता ने किया खुदकुशी ; जांच में जुटी पुलिस

घर में फांसी लगाकर विवाहिता ने किया खुदकुशी ; जांच में जुटी पुलिस

Add

CHHAPRA DESK –  छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत रतनपुरा धर्मनाथ मंदिर मोहल्ला में एक विवाहिता ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया. इस घटना की सूचना के बाद उसके मायके वाले छपरा पहुंचे और रोना-पीटना लग गया. मृत महिला की पहचान छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत रतनपुरा धर्मनाथ मंदिर मोहल्ला निवासी रवि गुप्ता की 28 वर्षीय पत्नी अनु देवी के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उसका पति कमाने के लिए बाहर गया हुआ है और वह अपनी सास के साथ घर पर रहती है. बीती रात्रि किसी बात को लेकर उसके द्वारा अपने कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर लिया गया.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. वही इस घटना की सूचना के बाद विवाहिता के मायके वाले खैरा थाना क्षेत्र के अफौर से छपरा पहुंचे और रोना-धोना लग गया. फिलहाल पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया कर रही है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद को ले अवसाद में रहने के कारण उसके द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी किया गया है. अमृत महिला को 10 वर्ष का एक पुत्र और छोटी पुत्री है.

Loading

78
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़