चर्चित नाटो साव निर्मम हत्याकांड का उद्भेदन कर पुलिस ने चार अपराधियों को किया गिरफ्तार

चर्चित नाटो साव निर्मम हत्याकांड का उद्भेदन कर पुलिस ने चार अपराधियों को किया गिरफ्तार

CHHAPRA DESK –  पटना जिले के चर्चित नाटो साव निर्मम हत्याकांड का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर दिया है. प्रेस वार्ता के दौरान एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया है कि टाउन थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, पुलिस अवरनिरीक्षक अवधेश कुमार जिला तकनीकी शाखा कर्मी और पुलिस अवर निरीक्षक राज कुमार साह एवं अन्य शस्त्र बल और डीआईयु की टीम बनाकर संयुक्त रूप से लगातार छापेमारी की गई, जिसमे चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर लिया है. एसपी ने बताया है की नाटो साव थोक सब्जी बिक्रेता था प्रतिदिन वह बाहर से थोक सब्जी लाकर शेखपूरा के अन्य बिक्रेताओं को देते थे और उसका कलेक्शन शाम को इकट्ठा कर वे रोज रात 9 से 10 बजे को अपने घर जाते थे.

इसी रुपयों की छिनतई के लिए सुनियोजित तरीके से अपराधियों द्वारा नाटो साव को शराब पिलाने का लालच देकर अपने साथ ले जाया गया. लेकिन दुर्भाग्यवस नाटो साव के पास घटना वाले दिन यानि 10 अक्टूबर की रात को 2 से ढाई हजार रूपये ही थे. जिसे अपराधियों द्वारा छीन लिया गया. नाटो साव ने सभी 9 अपराधियों की पहचान कर लिया था. जिसके कारण नाटो साव को नारियल काटने वाली दबिया से बेरहमी से काट-काटकर हत्या कर दी गई और शव को सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में फेककर फरार हो गये. एसपी ने कहा कि नाटो साव की हत्या करने के दौरान एक अपराधी का हाथ कट गया था जिसका स्थानीय एक डॉक्टर के पास इलाज भी कराया गया. डॉक्टर से पूछ-ताछ भी की गई तो स्थानीय डॉक्टर ने एक युवक का इलाज करने की बात को स्वीकार किया है.

बहरहाल गिरफ्तार सभी चार अपराधियों में से मदारी गांव निवासी 20 वर्षीय पुत्र फूलचुन कुमार महतो, जमालपुर बीघा निवासी छोटका कांचा, जमालपुर बीघा निवासी मोहम्मद आदिल और जमालपुर बीघा निवासी प्रेम कुमार शामिल है. जिन्हें पुलिस ने तकनिकी साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है. जबकि घटना में शामिल पांच अन्य अपराधी जो फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. गौरतलब हो की घटना के दो महीने बाद पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार तो कर लिया है लेकिन पांच अन्य अपराधी अब भी फरार हैं. जिस तरीके से बेरहमी से दबिया से काट-काट कर नाटो साव की निर्मम हत्या की गई थी और इतने लम्बे समय बाद पुलिस को सफलता हाथ लग गई यह पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है. लेकिन पांच अन्य अपराधी अब भी फरार है.

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़