GOPALGANJ DESK – जम्मू-कश्मीर के रजौली बॉर्डर पर हुए आतंकी हमले में गोपालगंज का लाल शहीद हो गया. उसकी शहादत की सूचना जैसे ही गोपालगंज उसके गांव पहुंची तो गांव में मायूसी छा गई. शहीद जवान गोपालगंज जिला के भोरे थाना क्षेत्र अंतर्गत तिवारी चफ़वा गांव निवासी मार्कण्डेय तिवारी के पुत्र मनीष कुमार बताये गये है. वह 13 वर्ष से देश की सेवा में थे.
पांच माह पूर्व ही उनकी ड्यूटी ग्वालियर डिफेंस यूनिट से जम्मू-कश्मीर के रजौली भारत-पाक बॉर्डर पर लगी थी. आज आतंकियों के हमले से वह शहीद हो गए. शहीद जवान का पार्थिव शरीर कल देर शाम तक गांव पहुंचेगा. जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. वहीं उनके अंतिम दर्शन को लेकर जिले के लोगों में उत्सुकता बनी हुई है.