CHHAPRA DESK – सारण जिला के पानापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बकवा गांव में चल रहे कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के वर्ग सात में नामांकित एक छात्रा की आज विद्यालय में ही संदेहास्पद मौत हो गयी. मृत छात्रा जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के ढोरलाही गांव निवासी अशोक राम की 14 वर्षीया पुत्री रूपा कुमारी बतायी जाती है. विद्यालय की वार्डेन रेखा कुमारी ने बताया कि मंगलवार की सुबह सात बजे चेतना सत्र के दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गयी. उसे उल्टी होने लगी एवं नाक से खून बहने लगा. जिसके बाद एम्बुलेंस बुलाकर उसे इलाज के लिए सीएचसी पानापुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. छात्रा की मौत की खबर मिलते ही उसके परिजन सीएचसी पहुंचे एवं रोना-धोना लग गया.
वहीं छात्रा की मौत की खबर मिलते ही सीएचसी पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भिजवाया. छात्रा की मौत मामले में ऐसी आशंका जताई जा रही है कि ठंड लगने से छात्रा की मौत हुई होगी. वैसे पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. वहीं शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया है. पोस्टमार्टम के दौरान मृत छात्रा के शव से बिसरा भी रिजर्व किया गया है. ताकि उसके मौत के सही कारणों की जानकारी हो सके.