
CHHAPRA DESK – सारण पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में तरैया थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की गाड़ी जिसपर शराब लदा हुआ है, मशरक की तरफ से आ रही है. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तरैया थाना पुलिस टीम रामबाग घंटी बाबा के पास पहुंचा तो देखा कि मशरक के तरफ से 01 सफेद रंग की गाड़ी आ रही है. जिसे पुलिस बल के द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो पुलिस को देखकर चालक गाड़ी लेकर भागने लगा. जिसे पुलिस बल के द्वारा पीछा कर मांझोपुर चेक पोस्ट के पास पकड़ लिया गया.

उक्त वाहन की तलाशी ली गई तो तलाशी के क्रम में उक्त वाहन को 135.150 ली0 विदेशी शराब बरामद कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. इस संदर्भ में तरैया थाना कांड सं0-466/24 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज किया गया है. इस कांड में संलिप्त शराब तस्करों / कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्त वैशाली जिला के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जदुआ गांव निवासी राजा कुमार ठाकुर एवं राजीव कुमार महतो बताये गये हैं. जिनके पास से विदेशी शराब- 135.150 ली० एवं एक चार पहिया वाहन बरामद किया गया है. टीम में तरैया थाना अध्यक्ष पु०अ०नि० आशुतोष सिंह, पु०अ०नि० प्रभुनारायण यादव एवं थाना के अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.

![]()

