CHHAPRA DESK – शराब माफिया शराब की तस्करी व बिक्री को लेकर नित्य नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. आलम यह है कि अनेक वाहनों में तहखाना बनाकर, तो कभी सब्जी में छुपाकर, कभी दूध में छुपा कर, तो कभी सिलेंडर में छुपा कर शराब की तस्करी की जा रही है. लेकिन ताजा मामला आपको चौंकाने वाला है. क्योंकि, मिनरल वाटर के जार में शराब की तस्करी किए जाने का मामला सामने आया है. मिनरल वाटर जार पर किसी का शक नहीं जा रहा था और मिनरल वाटर के जार से देसी शराब की डिलीवरी कर उसे जिले के अलग-अलग क्षेत्र में पहुंचा जा रहा था. वहीं इस जार से देसी शराब की बिक्री भी हो रही थी. इसका खुलासा सारण पुलिस ने अमनौर थाना क्षेत्र से किया है. धंधेबाज पुलिस को चकमा देने के लिए मिनरल वाटर जार में शराब भरकर उसे पैक कर धंधा कर रहे है.

सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने गुप्त सूचना पर अमनौर थाना को छापेमारी का निर्देश दिया. उनके निर्देश पर स्थानीय थाना क्षेत्र के अमनौर हरनारायण पंचायत स्थित अमनौर अगुआंन गांव में पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में कच्चा स्प्रिट बरामद किया है. इस मामले में थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि अमनौर अगुआन गांव के जई मांझी के तीस वर्षीय पुत्र देवन कुमार कहीं से स्प्रिट मंगवा कर अपाची बाइक से से कही लें जाने की फिराक में हैं.

सूचना मिलते ही टीम गठित कर त्वतरित करवाई करते हुए अमनौर अगुआन गांव के जई मांझी के घर छापेमारी कर दी गई. जहां शराब के साथ एक धंधेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उस धंधेबाज के घर से 20 लीटर का 7 मिनरल वाटर जार बरामद किया गया जिसमें 140 लीटर कच्चा स्प्रिट पाया गया. बताया जा रहा है कि इस धंधे में पांचो भाई संलिप्त है. एक के गिरफ्तारी के बाद चार फरार है. गिरफ्तार धंधेबाज अमनौर अगुआंन गांव निवासी सुपन मांझी का पुत्र देवन कुमार बताया जाता है. अवैध शराब भंडारण बिक्री के मामले में पांचो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार युवक को जेल भेजा गया है.

![]()

