CHHAPRA DESK – नव वर्ष की तैयारी को लेकर मंगाई गई शराब की बड़ी खेप को सारण पुलिस ने जब्त कर लिया है. हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला. सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष के निर्देश पर मुफस्सिल थाना अध्यक्ष विशाल आनंद ने थाना क्षेत्र के उमधा चौक के समीप से ट्रक को जब्त किया है. ट्रक की तलाशी के दौरान ट्रक से 844 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि शराब की खेप पंजाब से मंगाई गई थी और छपरा से होकर सिवान में सप्लाई देना था,

लेकिन सारण पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पीछा किया तो चालक उमधा चौक के पास ट्रक छोड़कर फरार हो गया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो उससे कुल 844 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया है. जिसका बाजार मूल्य करीब 50 लाख रुपए आंका जा रहा है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर मुफस्सिल थाना लाया, जहां एसपी के साथ सदर डीएसपी-1 भी पहुंचे और जांच पड़ताल प्रारंभ की.

इस मामले में सारण एसपी डॉक्टर आशीष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शराब की बड़ी खेप बरामद की गई है. जिसके बाद ट्रक के नंबर और इस शराब के विषय में जानकारी हासिल की जा रही है. वहीं इस शराब के धंधे में लिप्त सभी कारोबारियों की पहचान कर उनको गिरफ्तार किया जाएगा. फिलहाल जांच जारी है. शराब को नववर्ष की तैयारी को लेकर कारोबारी के द्वारा शराब की बड़ी खेप मनाया गया था, लेकिन पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया है.

![]()

