फोन पर 11 हजार का इनाम देने की थी बात पर दो दिनों बाद मिला बच्चे का शव

फोन पर 11 हजार का इनाम देने की थी बात पर दो दिनों बाद मिला बच्चे का शव

GOPALGANJ / SIWAN DESK –   बिहार के गोपालगंज जिला अंतर्गत नगर थाना क्षेत्र के पुरानी चौक से पिछले दो दिनों से गायब बच्चे का शव सिवान जिला के मैरवा रेलवे स्टेशन से बरामद किया गया है. बरामद शव को स्थानीय थाना की पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. मृत बच्चे की पहचान गोपालगंज जिला के पुरानी चौक निवासी राज कुमार सोनी के 8 वर्षीय पुत्र कुश कुमार के रूप में हुई है. बच्चा 25 दिसंबर की सुबह 9 बजे से ही घर से निकला था लेकिन, वह लौटा नहीं. तब परिजनों को चिंता सताने लगी. काफी खोजबीन करने के बाद जब उसका कहीं पता नहीं चल सका, तब परिजनों ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया. दर्ज मामले के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई थी.

बच्चे का वीडियो भेज कर ₹11 हजार इनाम की हुई थी बात

इस संबंध में परिजनों ने बताया कि 26 दिसंबर की रात करीब दस बजे मृतक के चाचा के मोबाइल पर किसी लड़के का फोन आया. उसने बच्चे का एक वीडियो भेज कर कहा था कि कितना इनाम मिलेगा, जिसके बाद उसने कहा था कि कितना इनाम मिलेगा, जिसके बाद उसके परिजनों ने 11 हजार इनाम देने की बात कही फिर फोन काट दिया गया. उस समय भेजे गए वीडियो में बच्चा बैठा हुआ था और पानी पी रहा था. परिजनों ने फिर उसके नंबर पर फोन किया, तब उसने फोन नहीं उठाया और पुनः फोन कर बताया कि आपके बच्चे की मौत हो चुकी है.

जिसके बाद परिजन मैरवा रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां उसका शव रखे देख कर रोना-धोना लग गया. वहीं पुलिस की माने तो रेलवे ट्रैक से शव बरामद किया गया है. किसी ट्रेन के चपेट में आने से मौत होने की आशंका है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. बताया जाता है कि मृतक तीन भाइयों में मंझला था. उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी. एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि 25 दिसंबर को नगर थाना पर आठ साल के बच्चे कुश कुमार (मंद बुद्धि) के गुम होने का आवेदन प्राप्त हुआ.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़