अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाईक सवार पत्नी की मौत, पति घायल

अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाईक सवार पत्नी की मौत, पति घायल

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के छपरा-सिवान मुख्य मार्ग स्थित दाउदपुर थाना क्षेत्र स्थित साधपुर छतर चौक के समीप तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है जहां, अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे बाइक सवार पत्नी की मौत मौके पर हो गई, वही उस महिला का पति व उनका पोता इस दुर्घटना में घायल हुए है, जिनका उपचार चल रहा है. मृत महिला की पहचान जिले के जनताबजार थाना क्षेत्र अंतर्गत पेटढिया गांव निवासी अनिल कुमार सिंह की 35 वर्षीय पत्नी सविता देवी बताई गई है. इस घटना के बाद परिवार वालों में जहां कोहराम मच गया.

Add

वहीं स्थानीय लोगों ने थोड़ी देर के लिए सड़क जाम कर दिया. हालांकि दाउदपुर थानाध्यक्ष और जनप्रतिनिधियों के पहल पर जाम को हटाया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. लेकिन देर रात होने के कारण शव का पोस्टमार्टम अगले दिन कराए जाने को लेकर सुरक्षित रखा गया है. वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. उन लोगों का कहना है कि यहां आये दिन दुर्घटना में मौतें हो रही है.

Loading

56
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़