मुख्यमंत्री ने सारण जिले को दी ₹985 करोड़ की सौगात, मेडिकल कॉलेज सहित 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने सारण जिले को दी ₹985 करोड़ की सौगात, मेडिकल कॉलेज सहित 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास

CHHAPRA DESK –  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज प्रगति यात्रा के क्रम में सारण जिले को लगभग 985 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी. मुख्यमंत्री ने रिमोट के माध्यम से 52 विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. इन योजनाओं में 688.17 करोड़ रुपये की लागत से 32 योजनाओं का उद्घाटन तथा 296.42 करोड़ रुपये की लागत से 20 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है. प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री ने सारण जिला अंतर्गत छपरा सदर प्रखंड के (एन०एच०-19) बिसेन टोला में बिशुनपुरा बाईपास पर (एन०एच०-19) लेफ्ट आउट छपरा पथ के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण तथा डोरीगंज बाजार से बिशुनपुरा तक प्रस्तावित एलिवेटेड पथ निर्माण का स्थल निरीक्षण किया.

निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने 89.95 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित एन०एच०-19 लेफ्ट आउट छपरा सेक्शन पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य, 40.53 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित खेरा बीनटोलिया पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य, सारण एवं सीवान जिला अंतर्गत 701.26 करोड़ रुपये की लागत से छपरा, एन०एच०-31, बलिया मोड़ मांझी-दरौली-गुठनी, (एन0एच0-227ए) पथ का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इन सभी पथों के कार्यों में तेजी लाकर जल्द से जल्द पूर्ण करें. यह काफी महत्वपूर्ण पथ हैं. इनके बन जाने से आवागमन सुचारु होगा, लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी.

छपरा को मेडिकल कॉलेज की मिली सौगात

मुख्यमंत्री ने 655 करोड़ रुपये की लागत से राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, छपरा का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के शैक्षणिक भवन का निरीक्षण कर व्यवहारिक प्रयोगशाला, कौशल प्रयोगशाला आदि का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने अस्पताल के ओ०पी०डी०, रजिस्ट्रेशन काउंटर और परामर्श कक्ष का भी जायजा लिया. जायजा के क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि काफी अच्छे ढंग से यहां अस्पताल का निर्माण हो गया है. इससे छपरा एवं आसपास के लोगों को इलाज कराने में काफी सहूलियत मिलेगी. इस राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में पढ़ाई के साथ-साथ मरीजों का इलाज भी किया जायेगा. इसके फंक्शनल हो जाने से मुझे बहुत खुशी हो रही है. राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल प्रांगण में मुख्यमंत्री ने सारण जिला के विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया.

जल जीवन हरियाली के तहत महमदा में सौंदर्यीकरण कार्यों का किया अवलोकन

मुख्यमंत्री ने सारण जिले के गड़खा प्रखंड स्थित ग्राम महमदा में जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत सौंदर्गीकृत किये गये तालाब, (पेवर ब्लॉक पाथ-वे, छठ घाट), मनरेगा के तहत निर्मित ग्रामीण घाट और खेल मैदान का लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि तालाब के चारो तरफ सीढ़ीनुमा घाट का निर्माण करायेंह. मलोग वर्ष 2019 से जल-जीवन-हरियाली अभियान का शुरुआत कर सभी सार्वजनिक कुओं, तालाबों, पोखरों आदि का सौंदर्गीकरण एवं जीर्णोद्धार करा रहे हैं ताकि जल संरक्षित रहे. वहीं 40 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित एकमा-ताजपुर-डुमाईगढ़ पथ के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी.


उक्त अवसर पर जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य सह कृषि मंत्री मंगल पांडेय, विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सह सारण जिले के प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह, सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विधायक जनक सिंह, विधान पार्षद सच्चिदानंद राय, विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव, पूर्व मंत्री चंद्रिका राय, पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी, पूर्व मंत्री गौतम सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय कुंदन कृष्णन, अपर पुलिस महानिदेशक, सुरक्षा अमृत राज, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष शीर्षत कपिल अशोक, सारण प्रमंडल के आयुक्त गोपाल मीणा, पुलिस उप महानिरीक्षक, सारण प्रक्षेत्र निलेश कुमार, जिलाधिकारी अमन समीर, पुलिस अधीक्षक डॉ० कुमार आशीष सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

Loading

79
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति