सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई में भारी मात्रा में देसी विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार ; लग्जरी कार जब्त

सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई में भारी मात्रा में देसी विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार ; लग्जरी कार जब्त

CHHAPRA DESK –  सारण पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सारण पुलिस ने जिले के गड़खा एवं जनताबाजार थानान्तर्गत कुल-284.52 ली० विदेशी शराब बरामद कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक चार पहिया वाहन को भी जब्त किया गया है.पहली घटना में गड़खा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय थाना क्षेत्र के कुदरबाधा निवासी संतोष सिंह के बंद मुर्गी फार्म पर छापेमारी कर वहां से 196.77 ली० विदेशी शराब बरामद किया. इस संबंध में संतोष सिंह के विरूद्ध गड़खा थाना कांड सं0-19/25 दर्ज किया है और इस कांड में संलिप्त शराब तस्करों / कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

Add
जबकि दूसरी घटना में जिले के जनताबाजार थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि जनता बाजार थाना अंतर्गत ग्राम भगवान टोला में स्थानीय निवासी बाला राय के द्वारा अपने घर के पास देसी शराब का बिक्री किया जा रहा है. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बताये गए स्थान पर छापामारी किया गया. छापामारी के क्रम में 05 ली० देसी महुआ शराब बरामद कर बाला राय को गिरफ्तार किया गया. उसी दौरान पुनः सूचना मिली कि एकमा के तरफ से शराब लदे 01 चार पहिया वाहन बिहारी मोड़ के तरफ आ रही है. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम चकदेह मुख्य मार्ग पर सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ किया गया तो वाहन चेकिंग के क्रम में उक्त वाहन को 87.750 ली० विदेशी शराब के साथ जब्त कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया.

इस संबंध में जनताबाजार थाना कांड सं0-04/25 दर्ज किया गया है. इस कांड में संलिप्त शराब तस्करों / कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. इस प्रकार उनके पास से विदेशी शराब-284.52 ली०, देशी शराब-05 ली० एवं एक चार पहिया वाहन जब्त किया गया है. छापामारी टीम में गड़खा थाना अध्यक्ष पु०नि० शशिरंजन कुमार, पु०अ०नि० लकी आनंद एवं जनता बाजार थानाध्यक्ष पु०अ०नि० टुनटुन कुमार, प्र०पु०अ०नि० दिलीप चौधरी एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थे.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़