लखनऊ में CRPF जवान की गोली लगने से संदिग्ध मौत ; छपरा में मातम

लखनऊ में CRPF जवान की गोली लगने से संदिग्ध मौत ; छपरा में मातम

Add

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के रसूलपुर निवासी एक सीआरपीएफ जवान की लखनऊ में गोली लगने से संदिग्ध मौत की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. गोली कैसे लगी इसकी जांच चल रही है. मृत CRPF (सीआरपीएफ) जवान जिला के एकमा अंचल अंतर्गत रसूलपुर थाना क्षेत्र के लाकठ छपरा गांव निवासी रिटायर्ड फौजी स्वर्गीय पारसनाथ सिंह के 36 वर्षीय उपेंद्र कुमार सिंह बताए गए हैं. जिनकी पोस्टिंग लखनऊ में थी. संदेहास्पद स्थिति में उनको गोली लगने से मौत होने की सूचना परिजनों को मिलते ही परिवार सहित गांव में कोहराम मच गया. इस संबंध में स्थानीय निवासियों व परिजनों ने बताया कि सीआरपीएफ जवान उपेंद्र कुमार सिंह की लखनऊ में संदेहास्पद स्थिति में गोली लगने से मौत की सूचना उन्हें मिली है.

बताया गया है कि मृतक के सिर में गोली लगी है. परंतु, अभी गोली लगने के वास्तविक कारणों की जानकारी नहीं मिली है. वहीं लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि उपेंद्र कुमार सिंह वर्ष 2010 से सीआरपीएफ 93 बटालियन में सेवारत था. दो साल पहले 36 बटालियन अरूणाचल प्रदेश से लखनऊ भेजा गया था. वह 15 दिन पहले ही दो-तीन दिन की छुट्टी लेकर वह गांव पर आये थे और बीते 29 दिसंबर को पुनः वह अपनी ड्यूटी पर लखनऊ गये थे. बताया गया है की उनकी शादी वर्ष 2008 में मांझी थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव निवासी अर्जुन सिंह की पुत्री रूबी के साथ हुई थी. वह अपने पीछे मां, पत्नी रूबी देवी, दो बेटे ऋषिकेश कुमार सिंह (14) व उज्ज्वल कुमार सिंह (11) को छोड़कर गये हैं. उनकी मृत्यु का समाचार गांव में फैलते ही शोक संवेदना व्यक्त करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी.

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़