
CHHAPRA DESK – सारण जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच अभियान चला कर दो बाइक से 410 ली० देसी शराब जब्त कर एक कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. वहीं दूसरा फरार हो गया है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि उनके निर्देशन में पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में रिविलगंज थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम जानटोला के सामने दियारा क्षेत्र से दो व्यक्ति देसी शराब लेकर जानटोला के तरफ आ रहे हैं.

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जानटोला दियारा पहुंचकर छापामारी किया गया. छापामारी के क्रम में 400 ली० देसी शराब बरामद कर 02 मोटरसाइकिल जब्त किया गया. इस संबंध में रिविलगंज थाना कांड सं0-06/25 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज किया गया है. वहीं इस कांड में संलिप्त शराब तस्करों / कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. वहीं दूसरी घटना में रिविलगंज थाना गश्ती टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि स्थानीय थाना क्षेत्र के कचनार गांव निवासी वीरू सिंह अपने घर के बगल में देसी शराब रखकर बिक्री कर रहा है.

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बताये गए स्थान पर छापामारी किया गया. छापामारी के क्रम में 10 ली० देसी शराब बरामद कर अभियुक्त वीरू सिंह को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में रिविलगंज थाना कांड सं0-07/25 दर्ज किया गया है. इस कांड में संलिप्त शराब तस्करों / कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. छापामारी टीम में रिविलगंज थानाध्यक्ष पु०अ०नि० सुभाष कुमार, पु०अ०नि० अजीत कुमार, प्र०पु०अ०नि० मणिकांत कुमार मणि, सि०/583 विनीत कुमार, सि०/458 रविरंजन कुमार, सि0/1124 संटू कुमार, सि0/1304 संगीता कुमारी एवं रिविलगंज थाना के अन्य कर्मी शामिल थे.

![]()

