गंडकी नदी पर पुल की मांग को ले ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

गंडकी नदी पर पुल की मांग को ले ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के गड़खा प्रखंड अंतर्गत मिर्जापुर पंचायत के मनोहर बसंत कदमतीर स्थित गंडकी नदी घाट पर पुल निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि गंडकी नदी पर पुल नहीं होने के कारण उन्हें दूसरे गांव जाने में काफी परेशानी होती है और काफी घूम-घुमकर उन्हें आना जाना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि यहां पहले रतनपुरा बसंत, बनवारी बसंत, गौहर बसंत एवं रामगढ़ा के लोग नाव और चचरी पुल से अवतारनगर रेलवे स्टेशन आवागमन करते थे. लेकिन चचरी पुल से हादसे के बाद लोगों ने पुल बनाना छोड़ दिया है.

दशकों से यहां लोग पुल बनाने की मांग करते आ रहे हैं. वहीं मौके पर मुकेश माझी, सुर्यदेव महतो, सरोज महतो, बादल महतो, सीताराम महतो, भरत महतो, विष्णुदेव महतो, युगेश्वर महतो, श्रवण महतो, धनंजय महतो, हीरा महतो समेत अन्य लोगों ने बताया कि मनोहर बसंत और रामगढा के ग्रामीणों का कहना है कि गांव के सामने नदी पर पुल नहीं होने से छपरा-पटना, आमी, अंबिका भवानी, अवतार नगर रेलवे स्टेशन तथा गड़खा आवागमन करने में अतिरिक्त दूरी तय करना पड़ता है. वहीं मरीजों को इलाज के लिए ले जाने में भी काफी कठिनाई उठानी पड़ती है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़