बिहार के मंत्री से ₹30 लाख की रंगदारी मांगने वाले को योगी की पुलिस ने 30 मिनट में आजमगढ़ से दबोचा

बिहार के मंत्री से ₹30 लाख की रंगदारी मांगने वाले को योगी की पुलिस ने 30 मिनट में आजमगढ़ से दबोचा

Add

PATNA DESK  –  बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह से लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर 30 लाख की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने वाला अपराधी उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि श्रम मंत्री संतोष कुमार सिंह के मोबाइल नंबर पर अचानक एक कॉल आई जिसमें 30 लाख की रंगदारी की मांग की गई. रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई. इसके साथ ही व्हाट्सएप पर भी धमकी भरे संदेश भेजे गए थे. मंत्री ने धमकी मिलने के बाद इसकी जानकारी कोतवाली थाने को दी. पुलिस ने जांच शुरू की और तकनीकी अनुसंधान के बाद आरोपी की पहचान की. आरोपी का नाम संजय यादव (24 वर्ष) है,

जो उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र का निवासी है. कोतवाली पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस से सहयोग प्राप्त किया और कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से उस मोबाइल और नंबर को भी बरामद किया गया, जिससे उसने मंत्री को धमकी दी थी. आरोपी ने फेसबुक के माध्यम से मंत्री का पूरा विवरण प्राप्त किया था और लॉरेंस बिश्नोई के वीडियो देखता था. इसी से प्रेरित होकर उसने मंत्री से 30 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी.

एसपी ने दी जानकारी

प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए पटना मध्य एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मुंबई में एक कपड़े की दुकान में काम करता था और अपने घर का निर्माण कर रहा था, लेकिन पैसों की कमी के कारण उसने रंगदारी मांगने का कदम उठाया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी शुरू कर दी है. शिकायत मिलने के बाद विशेष टीम का गठन किया गया और उत्तर प्रदेश पुलिस से संपर्क किया गया. गिरफ्तार आरोपी संजय यादव के आपराधिक इतिहास और मोबाइल नंबर की भी जांच की जा रही है.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़