VAISHALI DESK – बिहार के वैशाली में उद्यान विभाग के दो अधिकारियों को 7000 रुपये रिश्वत लेते हुए निगरानी की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है. असिस्टेंट डायरेक्टर शशांक कुमार और उनके सहयोगी अरविंद झा ने एक कर्मचारी गोरख राम से वेतन जारी करने के बदले रिश्वत मांगी थी.गोरख राम की शिकायत पर निगरानी ने शुक्रवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया. निगरानी विभाग की इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. गिरफ्तार दोनों को पटना ले जाया गया है. वहां उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.
दरअसल, हाजीपुर के ब्लॉग उद्यान विभाग में कार्यरत गोरख राम को अपना वेतन जारी करवाने के लिए काफी परेशानी हो रही थी. उनका दिसंबर 2024 का भी वेतन रुका हुआ था. वेतन जारी करवाने के लिए गोरख राम ने असिस्टेंट डायरेक्टर शशांक कुमार और उनके सहयोगी अरविंद झा ने वेतन जारी करने की गुजारिश की. इस पर दोनों ने गोरख राम से वेतन जारी करने के लिए सात हजार रुपये की रिश्वत मांगी.गोरख राम पर बार-बार पैसे देने के लिए दबाव बनाया जा रहा था.
मजबूर होकर गोरख राम ने एसयूवी में की थी शिकायत
गोरख राम ने 17 जनवरी को एक मामला दर्ज किया था. एसयूवी ने गोरख राम की शिकायत की जांच की और आरोपों को सही पाया. इसके बाद एसयूपी की एक टीम ने शुक्रवार को वैशाली में पहुंची. शशांक कुमार और अरविंद झा सात हजार रुपये की रिश्वत ले रहे थे तभी टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया.”मैं पहले बिदुपुर में कार्यरत थे.बाद में हाजीपुर कार्यालय में तबादला कर लाया गया और फिर वेतन निकासी के नाम पर रिश्वत मांगा जा रहा था. हमने इसकी शिकायत की और आज पटना से टीम आई और कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया.