पति-पत्नी के विवाद के बाद फंदे पर लटका मिला पति का शव ; जांच में जुटी पुलिस

पति-पत्नी के विवाद के बाद फंदे पर लटका मिला पति का शव ; जांच में जुटी पुलिस

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के अवतार नगर थाना क्षेत्र में पति-पत्नी के विवाद के बाद पति का शव घर के कमरे में फंदे से लटकते हुए पाया गया. फंदे पर लटके हुए शव को देखकर परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. मृत युवक की अवतार नगर थाना क्षेत्र के छोटामी मकईपुर गांव निवासी भोला राय का 32 वर्षीय पुत्र राजन राय बताया गया है. इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पत्नी से हुए विवाद में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अवतार नगर थाना पुलिस ने मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा,

Add

जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के क्रम में परिजनों ने बताया कि राजन मुंबई के पुणे में रहता था और वही काम करता था. छुट्टी में घर आया था इसी क्रम में पत्नी से बीती रात कुछ विवाद हुआ. जिसके बाद उसने अपने कमरे में जाकर आत्महत्या कर ली. वहीं जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर कर हाल-बेहाल हो गया है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़