विद्यालय में अचानक शिक्षक की मौत के बाद शोक की लहर ; शादी-विवाह का चल रहा था बातचीत

विद्यालय में अचानक शिक्षक की मौत के बाद शोक की लहर ; शादी-विवाह का चल रहा था बातचीत

Add

CHHAPRA DESK –   सारण जिले के सोनपुर थाना अंतर्गत भरपुरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बच्चों को पढ़ने के बाद एक शिक्षक अचानक गिरकर अचेत हो गए. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां देर शाम तक उनकी मौत हो गई. उनकी मृत्यु का समाचार मिलते ही शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई. वहीं चिकित्सक द्वारा उन्हें मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. मृत शिक्षक सारण जिला के कोपा थाना क्षेत्र के बसडीला जलालपुर गांव निवासी ललित भूषण मिश्र के 24 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार मिश्र बताये गये हैं. बताते चलें कि बीपीएससी पास करने के बाद उनकी पोस्टिंग सोनपुर स्थित भरपुरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में थी.

 

मनीष अपने मृदुल स्वभाव के कारण विद्यालय में शिक्षक और छात्र सभी के चहेते थे और उनके शादी विवाह के सिलसिले में बातचीत भी चल रही थी. उनकी मौत से परिवार वालों में मातम छाया हुआ है. बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत उपचार के दौरान हुई है. वहीं उनकी मृत्यु का समाचार मिलने के बाद शिक्षकों में शोक की लहर है. इस घटना के बाद जिला प्रशासन के आदेश के बाद रात्रि में ही शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया है.

Loading

42
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़