भगवान की प्रतिमा खंडित करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

भगवान की प्रतिमा खंडित करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

Add

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के दरियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एमकुवारी गांव स्थित हनुमान मंदिर में स्थापित हनुमानजी की मूर्ति खंडित करने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस बात की जानकारी देते हुए एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि दरियापुर थाना को स्थानीय निवासी रामेश्वर राय के पुत्र गोपाल राय के द्वारा 22 जनवरी को सूचना प्राप्त हुई कि थानांतर्गत एमकुवारी गांव स्थित शिव मंदिर में एक व्यक्ति द्वारा हनुमानजी की मूर्ति खंडित की गयी है. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दरियापुर थाना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं इस संबंध में गोपाल राय के लिखित आवेदन के आधार पर दरियापुर थाना कांड संख्या-32/25 दर्ज कर उक्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु छापामारी प्रारंभ किया गया.

 

उक्त मामले में प्राप्त आसूचना के आधार पर अभियुक्त स्थानीय निवासी गोलू कु० शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़ाये अभियुक्त के विरुद्ध अग्रेतर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में गांव की स्थिति सामान्य है. बताते चलें कि गांव स्थित मंदिर में हनुमानजी की प्रतिमा तोड़े जाने के बाद गांव में हड़कंप मच गया था. हालांकि सूचना पर एसपी के निर्देश पर दरियापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन प्रारंभ की गयी थी. जिसके बाद अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

 

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़