नये वर्ष में सारण के खेल प्रेमियों को मिली मल्टी स्पोर्ट्स इंडोर स्टेडियम की सौगात ; 5 करोड़ 66 लाख की लागत से होगा निर्माण

नये वर्ष में सारण के खेल प्रेमियों को मिली मल्टी स्पोर्ट्स इंडोर स्टेडियम की सौगात ; 5 करोड़ 66 लाख की लागत से होगा निर्माण

Add

CHHAPRA DESK –  नये वर्ष में सारण के खेल प्रेमियों को मल्टी स्पोर्ट्स इंडोर स्टेडियम की सौगात मिल रही है. जो कि खेल प्रेमियों के लिए एक बड़ी सौगात है. इस मल्टी स्पोर्ट्स इंडोर स्टेडियम का निर्माण मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत 5 करोड़ 66 लाख रुपये की लागत से छपरा में होगा. जिलाधिकारी अमन समीर की पहल से इंडोर स्टेडियम के निर्माण हेतु प्रस्ताव विभाग को भेजा गया था. जिसपर खेल विभाग द्वारा 566.47 लाख (5 करोड़ 66 लाख 47 हजार) रुपये के तकनीकी प्राक्कलन के आलोक में प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है.

मुख्यमंत्री खेल विकास योजना अंतर्गत इस इंडोर स्टेडियम का निर्माण छपरा शहर स्थित राजकीय बालिका विद्यालय (गर्ल्स स्कूल) के परिसर में कराया जाएगा. इस स्टेडियम में चार बैडमिंटन कोर्ट के साथ-साथ मल्टी यूटिलिटी जिम एवं अन्य इंडोर खेलों की भी व्यवस्था होगी. जिलाधिकारी के द्वारा इस बात की जानकारी दिए जाने के बाद खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है. वही खेल शिक्षकों के द्वारा खुशी जाहिर की गई है. बताया जा रहा है कि इस मल्टी स्पोर्ट्स इंडोर स्टेडियम के निर्माण से जिले में जहां खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त होगा, वही अच्छी प्रैक्टिस के बाद खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे.

Loading

79
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़