CHHAPRA DESK – पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन स्थित प्लेटफार्म संख्या दो पर ट्रेन पकड़ने के दौरान ट्रेन से गिरकर एक फाइनेंस कर्मी की मौत उपचार के बिना हो गई. परिजनों व प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक घंटे तक वह प्लेटफार्म पर पड़ा रहा. अगर उसे समय पर उपचार मिल जाता तो उसकी जान बच सकती थी. लेकिन रेल कर्मियों के द्वारा उपचार में लापरवाही दिखाई गई है और उसे समय पर उपचार नहीं दिया गया. मृत फाइनेंस कर्मी की पहचान छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत श्यामचक मोहल्ला निवासी जानकी राय के 32 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार राय के रूप में की गई. मृतक के पॉकेट से मिले कागजात के आधार पर उसकी पहचान के बाद इस घटना की सूचना उसके घर वालों को दी गई.

सूचना के बाद छपरा जंक्शन पहुंचे परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वही इस घटना के बाद फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी भी छपरा जंक्शन पहुंचे. उस दौरान कर्मियों एवं घर वालों ने बताया कि वह डीएमयू ट्रेन पकड़ कर दिघवारा नौकरी के लिए निकाला था लेकिन छपरा जंक्शन पर डीएमयू ट्रेन पकड़ने के दौरान ट्रेन से गिरकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. जबकि उसे दो नंबर प्लेटफार्म पर छोड़ दिया गया था, जिसके कारण बिना उपचार के उसकी मौत हुई है. अगर रेल कर्मियों द्वारा उसे समय पर अस्पताल पहुंचाया जाता तो शायद उसकी जान बच सकती थी. इस घटना के बाद रेल थाना पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया.

दिघवारा स्थित फाइनेंस कंपनी में करता था काम
शभर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत श्याम चक मोहल्ला निवासी मुकेश कुमार राय दिघवारा स्थित एक माइक्रोफाइनेंस कंपनी में काम करता था और प्रतिदिन ट्रेन से आया जाया करता था. इस घटना के संबंध में माइक्रोफाइनेंस कंपनी के एचआर मैनेजर सुजीत कुमार ने सदर असल में पोस्टमार्टम के दौरान बताया कि मुकेश उनके साथ कंपनी में काम करता था. आज वह समय से कंपनी नहीं पहुंचा जब उन लोगों के द्वारा पूछ-ताछ की गई तो पता चला कि छपरा जंक्शन पर ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हो चुकी है. जिसके बाद वे लोग छपरा पहुंचे और उन लोगों के द्वारा शोक-संतप्त परिवार को संवेदना प्रकट की गई है.

![]()

