अंतरजिला लूट गिरोह का उद्भेदन कर पुलिस ने चार अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार ; छपरा और गोपालगंज दो ज्वेलर्स लूट कांड का कुछ माल बरामद

अंतरजिला लूट गिरोह का उद्भेदन कर पुलिस ने चार अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार ; छपरा और गोपालगंज दो ज्वेलर्स लूट कांड का कुछ माल बरामद

CHHAPRA / GOPALGANJ / SIWAN DESK – सारण पुलिस ने अंतरजिला का लूट गिरोह का सफल उद्भेदन करते हुए गिरोह के चार शातिर अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं उनके पास से छपरा और गोपालगंज में ज्वैलर्स से किये गए लूट का कुछ माल भी बरामद किया है. प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि सहाजितपुर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र अंतर्गत पिंडरा स्कूल के पास अंतर जिला गिरोह का शातिर अपराधी रविश कुमार एवं उसके अन्य साथियों के द्वारा लूट की घटना कारित करने की योजना बनायी जा रही है.

Add

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सहाजितपुर थाना द्वारा पिंडरा स्कूल के पास पहुंच कर छापामारी प्रारंभ किया गया तो छापामारी के क्रम में दो पिस्टल, चार जिंदा कारतूस एवं तीन मोटरसाइकिल के साथ चार अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया. जबकि एक अपराधकर्मी भागने में सफल रहा. गिरफतार अपराधकर्मियों का हुलिया जब बीते दिन स्थानीय थाना के कोल्हुजा स्थित प्रियंका ज्वेलर्स में हुए लूट कांड के सीसीटीवी फुटेज से मिलान किया गया तो समानता पाई गई. तत्पश्चात सभी गिरफतार अपराधकर्मियों से बारी-बारी से पूछताछ करने पर उन चारो अपराधकर्मियों के द्वारा कोल्हुआ स्थित ज्वेलर्स लूट कांड (सहाजितपुर थाना कांड सं0-10/25) में अपनी संलिप्तता के अतिरिक्त कुचायकोट (गोपालगंज) स्थित ज्वेलरी दुकान लूट काड (कुचायकोट थाना कांड सं0-30/25) में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई.

गिरफ्तार अपराधकर्मियों में सारण जिला के जलालपुर थाना अंतर्गत बंगरा नदी पर गांव निवासी रविश कुमार, संजीत कुमार, सिवान जिला के बड़हरिया थाना अंतर्गत सुंदरी गांव निवासी अजय सिंह एवं सिवान जिला के दुरौंधा थाना क्षेत्र के बगौरा के टोला निवासी विनोद कुमार यादव शामिल हैं. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार रविश कुमार के निशानदेही पर कुचायकोट (गोपालगंज) थाना कांड 10-30/25 में लूट के कांड में प्रयुक्त मोटरसाइकिल कपडे एवं जूते बरामद किये गये हैं. वहीं एवं 2 संजीत कुमार के निशानदेही पर सहाजितपुर कांड सं0-10/25 ने लूटा गया सोना का ज्वेलरी एवं श्रृंगार बॉक्स का खाली डब्बा बरामद किया गया है.

वहीं अजय सिंह की निशानदेही पर बडहरिया, गोपालगंज स्थित उनके मुर्गी फार्म के पास जमीन में दबाया हुआ 03 कि०ग्रा० चॉदी बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चारों अपराधकर्मी का पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है. सहाजिलपुर थाना क्षेत्र से लूट मामले में शामिल अपराधकर्मियों को स्पीडी ट्रॉयल के माध्यम से सजा दिलाई जाएगी. साथ ही इस घटना के सफलतापूर्वक उद्‌भेदन गिरफतारी एवं बरामदगी में उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाले पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को पुरस्कृत भी किया जाएगा. छापामारी के दौरान गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटा गया सोना- 282 ग्राम, चांदी 3.396 कि०ग्रा०, मोबाइल-04, पिस्टल 02, कारतूस-04, मैगजीन-02, मोटरसाइकिल-04, नकद राशि 30,000 रूपया, ज्वेलरी बॉक्स (प्लास्टीक)-10, हेल्मेट 02, घटनां में प्रयुक्त कपड़ा एवं जूता तथा एक चाकू बरामद किया गया है.

छापामारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2, थानाध्यक्ष सहाजितपुर थाना, थानाध्यक्ष बनियापुर थाना, थानाध्यक्ष जलालपुर थाना एस०आई० मणि कुमार जनताबाजार थाना एस०आई० मधुरिमा मनिषा सहाजितपुर थाना एस०आई० सुजीत कुमार-2 एस०आई० साकेत बिहारी एस०आई० सुमन कुमार बनियापुर थाना एस०आई० अशोक पाल बनियापुर थाना, एस०आई० कुणाल कुमार एकमा धाना, एस०आई० सुनिल कुमार जलालपुर थाना एवं अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.

Loading

78
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़