CHHAPRA DESK – सारण जिले के भेल्दी थाना अंतर्गत चानचक गांव स्थित थाना से आज कुछ कदम की दूरी पर तेज रफ्तार से जा रही कार ने साइकिल सवार एक मजदूर को रौंद दिया. जिसके कारण जब तक उसे अस्पताल पहुंचाया जाता, तब तक उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के अरना गांव निवासी सहतु साह के पुत्र गजाधर साह के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मजदूरी करने के बाद वह साइकिल से घर लौट रहा था, उसी बीच थाना के समीप अनियंत्रित कार ने उसे रौंद दिया. जिसके कारण उसकी मौत हुई है.
हालांकि सूचना मिलते ही भेल्दी थाना पुलिस ने हाईवे एंबुलेंस को बुलाकर उसे सदर अस्पताल भिजवाया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. इस मामले में सरपंच रामचंद्र मांझी ने बताया कि चानचक थाना के समीप अनियंत्रित कार ने गजाधर साह को उस समय रौंद दिया जब वह साइकिल से घर लौट रहे थे. जिसके कारण उनकी मौत हुई है. वही रात होने के कारण शव का पोस्टमार्टम अगले दिन कराए जाने को लेकर सुरक्षित रखा गया है. इस घटना के बाद पूरे परिवार में रोना-पीटना लगा हुआ है.