तेज रफ्तार का कहर : अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत

तेज रफ्तार का कहर : अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत

CHHAPRA DESKछपरा-सिवान मुख्य मार्ग स्थित एकमा थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. मृत युवक की पहचान जिले के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगरा पश्चिम गांव निवासी स्वर्गीय हरेंद्र के 24 वर्षीय पुत्र ललन कुमार के रूप में की गई. इस घटना की सूचना के बाद एकमा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां रात्रि होने के कारण शव का पोस्टमार्टम आज सुबह कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया है.

Add

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वह बाइक से जा रहा था तभी एकमा थाना अंतर्गत हाई स्कूल के समीप अनियंत्रित ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिसके कारण इस दुर्घटना में उसकी मौत हो गई. वही दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक को पकड़ लिया है. इस मामले में एकमा थाना अध्यक्ष ने बताया कि अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाहर बाइक सवार ललन कुमार की मौत हुई है. घटना बीते शाम की बताई गई है. रात होने के कारण शव का पोस्टमार्टम आज सुबह कराए जाने के बाद परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया है.

Loading

Accident Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़ विदेश वीडियो व्यापार शिक्षा