CHHAPRA DESK – सारण जिले में फर्जी जख्म प्रतिवेदन का भी खेल चल रहा है. समय-समय पर इसका खुलासा होते रहा है. ताजा मामला सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां पुलिस ने फर्जी जख्म प्रतिवेदन देने के मामले में कोर्ट परिवाद पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. दर्ज प्राथमिकी में मशरक सीएचसी के चिकित्सक डॉ अनंत नारायण कश्यप एवं बंगरा मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सहित 4 लोगों को नामजद किया गया है. इस मामले में मशरक के बंगरा पंचायत के हंसापीर गांव निवासी उप मुखिया शिव कुमार यादव ने बताया कि सीएचसी मशरक के चिकित्सक ने मुखिया प्रतिनिधि के साथ मिलकर आपराधिक षड्यंत्र, जालसाजी कर फर्जी जख्म प्रतिवेदन बनाया, जिसके आधार पर उनके खिलाफ 307 का झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है.
उस जख्म प्रतिवेदन को जिला स्तरीय जांच दल के द्वारा फर्जी पाया गया है. जांच में चिकित्सक समेत अन्य की भूमिका संदेहास्पद पाई गई है. उस मामले में पीड़ित ने उक्त के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया था. पुलिस के द्वारा इंकार करने पर कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया. जिसके आदेश पर मशरक थाने में आज प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. दर्ज प्राथमिकी में चिकित्सक डॉ अनंत नारायण कश्यप, बंगरा मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सिंह, हसापीर गांव निवासी स्व राजगृह राय के दो पुत्र श्रवण यादव व चंदन यादव और श्रवण राय की पुत्री प्रियंका कुमारी नामजद किए गए हैं.