CHHAPRA DESK – सारण पुलिस ने जिला के अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब एवं स्प्रिट बरामद किया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि जिला के अमनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुस्सेपुर गांव स्थित नोनिया टोली के रास्ते दो युवक बोरा में शराब रख बाइक से जा रहे थे. जिसकी गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस ने शराब धंधेबाजों को आगे से घेर लिया. पुलिस को देखते ही एक धंधेबाज बाइक से कूद फरार हो गया. जबकि बाइक चला रहे दूसरे धंधेबाज को पकड़ लिया. वही उसकी निशानदेही पर एक अन्य धंधेबाज को पकड़ा गया है. दोनो के पास से पुलिस ने 209 लीटर देसी शराब एवं एक बाइक जब्त किया है.
गिरफ्तार धंधेबाज मढ़ौरा थाना क्षेत्र के बरदहिया गांव निवासी यमुना बैठा का 23 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार व स्थानीय थाना के झखरा गांव निवासी परमेश्वर सिंह का 45 वर्षीय पुत्र सन्तोष सिंह बताये गये हैं. वहीं फरार धंधेबाज बरदहिया निवासी गोरख महतो का पुत्र अग्निदेव महतो व राहुल कुमार बताये गए हैं. चारो के विरुद्ध पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इस मामले में थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि शराब धंधेबाजो के पास से दो सौ नौ लीटर शराब के साथ एक बाइक बरामद किया गया है.
वहीं, एसपी डॉक्टर कुमार आशीष के निर्देश पर एएलटीएफ एवं इसुआपुर थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान में छापेमारी कर भारी मात्रा में स्प्रिट बरामद किया है. एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर इसुआपुर थाना अंतर्गत निपनिया गांव में छापामारी कर कुल 600 ली० स्प्रिट बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, तस्करों एवं कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में ए०एल०टी०एफ० को मिली गुप्त सूचना के आधार पर इसुआपुर थाना द्वारा थानान्तर्गत ग्राम निपनिया नहर के पास छापामारी किया गया.
छापामारी के क्रम में देखा गया कि नहर के पूरब तरफ नहर से सटे गड्ढे के उपर वाले झाड़ीनुमा खेत में कुछ लोग कोई सामान को उठा कर झाड़ी में रखने का प्रयास कर रहें हैं. जिसे ए०एल०टी०एफ० टीम एवं इसुआपुर थाना के बल द्वारा खदेड़ कर पकड़ने का प्रयास किया गया, परंतु अंधेरे एवं झाड़ियों का फायदा उठाकर वे सभी भागने में सफल रहे. तत्पश्चात उक्त व्यक्तियों द्वारा भागने के क्रम में छोड़ी गयी सामानों की तलाशी ली गयी. तलाशी के क्रम में 03 ड्रम से कुल-600 ली० स्पीट बरामद किया गया. इस संदर्भ में इसुआपुर थाना कांड सं0-30/25 दर्ज किया गया है. इस कांड में संलिप्त शराब तस्करों / कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है.