संगठित गिरोह बनाकर चोरी एवं लूट की घटना को अंजाम देने वाले 08 अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ; स्टेट बैंक में भी ताला तोड़ किया गया था प्रयास

संगठित गिरोह बनाकर चोरी एवं लूट की घटना को अंजाम देने वाले 08 अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ; स्टेट बैंक में भी ताला तोड़ किया गया था प्रयास

Add

CHHAPRA DESK – सारण पुलिस ने नगर थानान्तर्गत छापेमारी अभियान चला कर 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से छह चाकू व इलेक्ट्रॉनिक कटर मशीन समेत चोरी में प्रयुक्त किए जाने वाले अन्य सामानों को बरामद किया गया है. सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि यह उक्त सभी अपराधी संगठित गिरोह बनाकर अपराध की घटना को अंजाम देते थे. उन्होंने बताया कि नगर थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि थानान्तर्गत चोरों और लूटेरों का गिरोह टोली बनाकर धातक हथियार के साथ घुम रहे हैं और कोई बड़ी घटना कारित करने वाले हैं. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर थाना द्वारा थानान्तर्गत विशेष गस्ती प्रारंभ कि गयी. विशेष गस्ती के दौरान जब थाना टीम महमुद चौक कि और जानेवाली सड़क के पास पहुंचा तो देखा की थाना टीम को देखकर 02 मोटरसाइकिल सवार 08 लड़के भागने का प्रयास करने लगे. जिन्हें उपस्थित बल के सहयोग से घेर कर पकड़ लिया गया.

तत्पश्चात पकड़ाये सभी व्यक्त्तियों की तलाशी ली गयी. तलाशी के क्रम में उक्त व्यक्तियों के पास से 06 चाकू, 03 लोहे का रॉड, 01 हेक्सा ब्लेड, 01 हथोड़ी, 01 लोहे का खंती एवं 01 इलेक्ट्रीक कटर मशीन (ग्राइंडर मशीन) बरामद किया गया। पकड़ाये अभियुक्तों से उक्त सामानों के बारे में पूछ-ताछ किया गया तो उक्त सभी के द्वारा बताया गया कि हमलोग चोरी एवं लूट करने का अपना एक गिरोह बनाये हुए हैं जो शहरी क्षेत्रों व ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूमकर चोरी करते हैं और चोरी के क्रम में कोई व्यक्ति आड़े आता है तो उनके उपर चाकू से हमला कर देते हैं.

उनके द्वारा ये भी बताया गया कि चोर गिरोह का सरदार रवि कुमार है जो कहां चोरी करना है, इसके संबंध में हमलोगों को बताता है और हमलोग उसके बताये हुए जगहों पर जाकर चोरी करते हैं. नगर थानान्तर्गत पी०एन०बी० बैंक, डाकबंगला रोड में भी रात्रि में ताला काटकर बैंक के अन्दर घुसकर चोरी करने का प्रयास हमलोगों के द्वारा किया गया था तथा थाना चौक स्थित भारत गन हाउस एवं नगरपालिका चौक स्थित आकाश गन हाउस का ताला हम सभी के द्वारा ही इलेक्ट्रीक कटर मशीन से काटकर चोरी करने का प्रयास किया गया था. नगर थाना क्षेत्र में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का ताला काटकर बैंक के अन्दर घुस गये थे तथा बैंक का अलार्म बजने के बाद वहां से भाग गये थे. इस संबंध में पकड़ाये सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नगर थाना कांड सं0-39/25 दर्ज किया गया है. अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.


गिरफ्तार अपराधियों में नगर थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा नई बस्ती निवासी रोहन कु० सिंह, अंकित कुमार सिंह, रितिक कु० सिंह, विकाश कु० सिंह, रौजा पोखड़ा नई बस्ती निवासी पंकज कु० सिंह, रोशन कुमार सिंह, कुणाल यादव, दहियावां ब्राह्मण टोला निवासी रवि कुमार राय शामिल हैं. छापामारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों में नगर थानाध्यक्ष पु०नि० संजीव कुमार, पु०अ०नि० यशवंत कुमार सिंह, पु०अ०नि० दिलीप कुमार, स०अ०नि० मो० चून्नुद्दीन, स०अ०नि० अजीत, पु०अ०नि० सुजीत कुमार-2 एवं पु०अ०नि० साकेत बिहारी, जिला आसूचना इकाई, सि0/275 विकास कुमार तकनीकी शाखा से शामिल थे.

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़