CHHAPRA DESK – सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां प्रतिमा विसर्जन के द्वारा एक युवक की चाकू से गोद-गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई है. मामला जिले के रसूलपुर थाना अंतर्गत नवादा गांव का है. जहां मां शारदे की प्रतिमा विसर्जन को लेकर गांव से जुलूस निकाला गया था. उस दौरान चाकू बाजी की घटना हुई है. मृत युवक की पहचान रसूलपुर थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी संतोष महतो के 19 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में की गई है.
उसे पड़ोस के ही कुछ युवकों ने आपसी विवाद को लेकर चाकू से गोदकर हत्या कर दी है. इस घटना के बाद गांव में हर काम मच गया. सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है. वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. समाचार प्रेषण तक शव का पंचनामा किए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. वहीं इस घटना को लेकर जहां परिवार में कोहरा मचा हुआ है वही पूरे गांव में इस हत्या से सनसनी फैल गई है.