CHHAPRA DESK – पुलिस को चकमा दे फर्जी कागजात से ट्रक छुड़ाने वाले को सारण पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उसके द्वारा फर्जी कागजात जमा किए जाने का खुलासा जांच के दौरान हुआ है. इस बात की जानकारी देते हुए एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि सोनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर दियारा पूर्वी टोला निवासी प्रभुनाथ राय के पुत्र विजेन्द्र राय के द्वारा न्यायालय के माध्यम से वाहन मुक्ति आदेश, खनन शुल्क एवं अन्य कागजात के देकर थाना से 01 ट्रक छुड़वा लिया गया था. जिसके बाद अन्य सुत्रों से जानकारी मिली कि न्यायालय का आदेश एवं अन्य कागजात फर्जी, कुटरचित व जालसाजी का है तथा इस आधार पर मुक्त करा लिया गया है.
उक्त सूचना पर सभी कागजातों का सत्यापन कराया गया तो सत्यापनोपरांत न्यायालय से वाहन मुक्ति आदेश एवं खनन शुल्क जमा कागजात एवं अन्य कागजात फर्जी पाया गया. इस संबंध में डोरीगंज थाना कांड सं0-41/25 बी०एन०एस दर्ज कर कांड में संलिप्त 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. वहीं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अग्रेतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्त सोनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर दियारा पूर्वी टोला निवासी जनक राय का पुत्र उदय कुमार बताया गया है. जिसके पास से एक ट्रक जब्त किया गया है. छापामारी टीम में डोरीगंज थाना अध्यक्ष पु०नि० दिलीप कुमार, स०अ०नि० अमित कुमार, स०अ०नि० रामनाथ झा के साथ डोरीगंज थाना के अन्य कर्मी शामिल थे.