महिला के पेट से निकला 5 किलो का ट्यूमर तो बची जान ; परिजनो ने ली राहत की सांस

महिला के पेट से निकला 5 किलो का ट्यूमर तो बची जान ; परिजनो ने ली राहत की सांस

CHHAPRA DESK – .प्राय: बीमार रहने के कारण महिला काफी दिनों से परेशान थी. तबीयत बराबर खराब रहती थी. गांव में अनेक चिकित्सकों से दिखाने के बाद भी तबीयत में सुधार नहीं हो पा रहा था. परिवार वाले उपचार कराने के बाद छपरा पहुंचे, जहां गांव के कुछ लोगों के द्वारा शहर के भगवान बाजार स्थित एलबी सर्जिकल एंड एमरजेंसी हॉस्पिटल में जाने की सलाह दी. जिसके बाद परिजन वहां पहुंचे और उनके द्वारा उक्त अस्पताल के प्रसिद्ध लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉक्टर अमित रंजन से उस महिला का उपचार प्रारंभ कराया गया तो जांच के दौरान पाया गया कि उस महिला के पेट में काफी बड़ा ट्यूमर है और जीवन रक्षा को लेकर ऑपरेशन किया जाना भी जरूरी है.

ऐसी स्थिति में परिवार वालों के द्वारा जैसे-तैसे जोड़कर पैसे इकट्ठे किए गए और फिर उस महिला का ऑपरेशन डॉ अमित रंजन से कराया गया. सफल ऑपरेशन के बाद उस महिला के पेट से 5 किलो से अधिक वजन का एक बड़ा सा ट्यूमर निकाला गया. जिसके बाद शाम तक महिला पूरी तरह स्वस्थ नजर आई. वहीं उस महिला के घर वालों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए चिकित्सक को धन्यवाद भी दिया है. क्योंकि, महिला की स्थिति बिगड़ने से परिवार के सभी सदस्य काफी चिंतित थे.

उक्त महिला सारण जिले के गड़खा थाना अंतर्गत सर्वाडीह पिरोना गांव निवासी रघुनाथ राय की पत्नी आशा देऐ बताई गई हैं. उक्त अवसर पर लेप्रोस्कॉपिक सर्जन डॉ अमित रंजन (एमबीबीएस, एमएस) ने बताया कि अधिक परेशानी बढ़ने के बाद उस महिला को उनके यहां इलाज के लिए लाया गया था. स्थिति बिगड़ रही थी. उस महिला के पेट का सफल ऑपरेशन किया गया, जिसके पेट से 5 किलो से अधिक वजन का एक बड़ा सा ट्यूमर निकला है. अब महिला की स्थिति खतरे से बाहर है.

 

 

Loading

67
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़