CHHAPRA DESK – सारण जिला के भेल्दी थाना पुलिस ने वाहन जांच अभियान के दौरान लग्जरी कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ हरियाणा के पांच कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि सभी चार पहिया वाहन में शराब लेकर मुजफ्फरपुर जा रहे थे. कार की तलाशी के दौरान उसमें से 259 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. साथ ही हरियाणा के पांच कारोबारियों को गिरफ्तार भी किया गया है. इस मामले में भेल्दी थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने मद्य निषेध इकाई पटना द्वारा प्राप्त हुई सूचना के आधार पर चार व्यक्तियों को डोरीगंज थाना के सहयोग से गिरफ्तार किया.
जिसके द्वारा बताया गया की भेल्दी के रास्ते में मुजफ्फरपुर की तरफ काले रंग की स्कॉर्पियो जा रहा है जिस पर अंग्रेजी शराब लदा हुआ है. जिसको हरियाणा से मुजफ्फरपुर की तरफ ले जाया जा रहा है. तब वाहन चेकिंग अभियान किया गया. वाहन चेकिंग के क्रम में चार पहिया वाहन से 259 लीटर विदेशी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए सभी कारोबारियों को कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल दिया भेज दिया गया. थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि हरियाणा के सोनीपत जिले के सदर थाना थारू गांव निवासी जगवेंद्र सिंह के पुत्र कृष्ण, रोहतक निवासी ईश्वर के पुत्र विजय सोनीपत जिला निवासी लक्ष्मण सिंह के पुत्र राहुल कुमार और हरियाणा रोहतक जिला के सदर थाना के सुंदरपुर निवासी सुरेश नेहरा के पुत्र नवीन नेहरा को गिरफ्तार किया गया है. सभी को जेल भेज दिया गया है.