CHHAPRA DESK – सारण जिला के सोनपुर थानान्तर्गत चौसीया गांव में मामूली बात को लेकर किशोर के गले पर फसूली से प्रहार कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया, जिसे आनन-फानन में सोनपुर अस्पताल से बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. इस संबंध में बताया जाता है कि स्थानीय थाना क्षेत्र के चौसीया गांव में दातुन तोड़ने के विवाद में एक किशोर ने अपने साथी के ऊपर फसुली से हमला कर दिया और उसके गले पर फसुली से प्रहार भी कर दिया. जिसके कारण वह चीखने-चिल्लाने लगा और आनन-फानन में उसे स्थानीय अस्पताल से बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है.
बताते चलें कि वह किशोर पूर्व से नशे का आदी रहा है और कुछ दिन पहले ही पटना के नशा मुक्ति नशा मुक्ति केंद्र से डिस्चार्ज होकर घर आया हुआ है. उसके द्वारा अपने साथी सन्नी कुमार के गर्दन पर धारदार फसुली से वार किया गया, जिससे सन्नी कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सोनपुर थाना पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा जख्मी के इलाज हेतु पी०एम०सी०एच०, पटना भेजा गया है. इस संबध में कांड दर्ज करने एवं आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है. घटनास्थल पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वर्तमान में स्थिति सामान्य है.