सड़क दुर्घटना में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत

CHHAPRA DESK –  छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर तीन दिन पहले दाउदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बनवार रेल ओवर ब्रिज पर कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक युवक की मौत उपचार के दौरान पटना में मौत हो गयी. वहीं अन्य घायलों का उपचार पटना में चल रहा है. मालूम हो कि बीते तीन दिन पहले रात्रि में कार एवं टेम्पो के बीच बनवार ओवरब्रिज पर भयानक दुर्घटना हो गई थी. जिसमें कार सवार एकमा थाना क्षेत्र के आमदाढी गांव निवासी बंटी सिंह, मनु सिंह,और रसूलपुर निवासी बंटी कुमार प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

Add

सभी घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से छपरा सदर अस्पताल और फिर वहां से बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया था. जहां उन्हें एनएमसीएच में भर्ती कराया गया था. जहां गंभीर रूप से घायल आमदाढी निवासी बच्चा सिंह के 28 वर्षीय पुत्र बंटी सिंह की आज सुबह मौत हो गयी. उसके मौत की खबर सुनते ही परिजनो में कोहराम मच गया. समाचार प्रेषण तक शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही थी.

Loading

79
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़