CHHAPRA DESK – बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों का 98% प्रतिनिधित्व करने वाले यूनाइटेड फोरम ऑफ़ बैंक यूनियंस के आह्वान पर बैंक कर्मियों ने बैंक के बाहर प्रदर्शन किया. इस अवसर पर छपरा शहर के हथुआ मार्केट स्थित पंजाब नेशनल बैंक मुख्य शाखा एवं भारतीय स्टेट बैंक सहित सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों के कर्मचारियों-अधिकारियों ने बैंक के बाहर अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया. बैंक कर्मचारी ने बताया कि बैंकों में खाली पड़े पदों पर बहाली करने, ग्रेच्युटी एक्ट में सुधार करने, कर्मचारी अधिकारी निदेशक के 10 वर्षों से खाली पदों को भरने, कर्मचारी विरोधी नीतियां वापस लेने की मांग के समर्थन में उनके द्वारा प्रदर्शन किया गया है.
प्रदर्शन का नेतृत्व पंजाब नेशनल बैंक के मनोज कुमार सिंह ने किया. वहीं प्रदर्शन करने वालों में अरुण कुमार, सेंट्रल बैंक के जयशंकर प्रसाद, मनीष कुमार स्टेट बैंक के राजकुमार सिंह, सुभाष कुमार सिंह, बैंक ऑफ़ बड़ौदा के धर्मेंद्र कुमार मनोज कुमार सिंह, विनोद कुमार पंडित, शैलेंद्र कुमार राय, पम्मी कुमारी, राजीव रंजन चौधरी, अमित कुमार सिंह, अमर कुमार, मंटू शर्मा, रामबाबू प्रसाद, राजेश सिंह, पंकज कुमार सिंह, रविंद्र कुमार सिंह, उपेंद्र सिंह, कुमार शशि भूषण, प्रमोद कुमार, जयशंकर प्रसाद मनोज कुमार सिंह यूनाइटेड फोरम ऑफ़ बैंक इमेज सहित अन्य बैंक कर्मी शामिल रहे.