GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के पास युवती की हत्या कर नहर किनारे शव फेंकने मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सदर एसडीपीओ प्रांजल ने प्रेसवार्ता कर बताया कि 31 जनवरी को युवती का शव नहर किनारे से बरामद किया गया था युवती की पहचान कुचायकोट थाना क्षेत्र के पोखरभिंडा निवासी हारून राशिद की बेटी शबाना खातून के रूप में की गई थी.
युवती के दोनों भाई और मां ने की थी हत्या
मामले में मृतका की मां जैतून नेशा और नाबालिग छोटे भाई को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों से पूछताछ जारी है. जबकि मृतका के बड़े भाई की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. सदर एसडीपीओ ने आगे कहा कि युवती की हत्या गोली मारकर की गई थी. घटना स्थल से 4 खोखा भी बरामद किया गया था. शव बरामद करने के बाद पुलिस की टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. वहीं शव के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला कि युवती की मौत गोली लगने से हुई थी.
2023 में भागकर की थी शादी
युवती की मां और उसके छोटे भाई से पूछताछ करने पर मामले का खुलासा हुआ. युवती की हत्या उसके दोनों भाई और मां ने मिलकर की थी. हत्या का कारण प्रेम-प्रसंग में विवाह करना बताया गया. दरअसल युवती ने दूसरे धर्म के युवक से 2023 में भागकर शादी की थी. इसके बाद युवती के परिजनों ने युवक के परिजनों पर दबाव बनाकर उसको वापस करने को कहा था. युवक ने इसके बाद युवती को उसके घर भेज दिया था. हालांकि युवती बार-बार अपने घर से भागकर उसके पास चली जाती थी. इसी बात को लेकर युवती के दोनों भाई और मां उससे हमेशा गुस्से में रहते थे. इससे परेशान होकर उसके परिजनों ने 30 जनवरी को उसको पहले युवक से शादी कराने का झांसा दिया. इसके बाद बाइक से सुनसान जगह पर ले जाकर गोली मार दी. हत्या करने के बाद उसके शव को नहर के किनारे फेंक दिया था.