मशरक में पुलिसिया कार्रवाई से गांव छोड़ भागें ग्रामीणों को गांव बुलानें को ले बैठक आयोजित

मशरक में पुलिसिया कार्रवाई से गांव छोड़ भागें ग्रामीणों को गांव बुलानें को ले बैठक आयोजित

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत बहरौली गांव में श्मशान विवाद में ग्रामीण और पुलिस के झड़प के बाद यादव टोला गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. गांव से पुलिस के कारवाई के भय से दूसरे जगहों पर भागे ग्रामीणों को बुलानें को बैठक आयोजित की गयी. राजद अध्यक्ष वरूण यादव की अध्यक्षता में स्थानीय स्तर के नेताओं की बैठक आयोजित की गयी जिसमें गांव में उपलब्ध लोगों से गांव छोड़ भागें ग्रामीणों को घरों पर बुलानें का अनुरोध किया गया. मौके पर पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह, जिला महासचिव राजद अजय राय, मुखिया दिलीप राय, जिला परिषद सदस्य मणेन्द्र राय, शिव कुमार यादव, राजेश राय, रणधीर राय समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.

Add

मौके पर राजद जिला महासचिव अजय राय ने बताया कि बहरौली गांव में घटनाएं निंदनीय घटना हैं पुलिस के द्वारा गंभीर निंदनीय कृत्य किया गया है जो उस घटना में शामिल नहीं था उनके घरों पर पुलिस के द्वारा हमला किया गया और सामानों को तोड़ फोड़ किया गया. पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह ने बताया कि जो लोग गांव छोड़ फरार हो गए उनके गांव में बचें परिजनों से बुलानें का अनुरोध किया गया. वहीं उन्होंने कहा कि उनके द्वारा घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की गयी हैं. उन्होंने कहा कि घटना में निर्दोषों को कानूनी कार्रवाई से मुक्त करने की मांग की गयी हैं. आपको बता दें कि गांव में अधिकांश युवा वर्ग पुलिसिया कार्रवाई की भय से गांव छोड़ फरार हो गए हैं गांव में सिर्फ लाचार और वृद्ध महिला ही हैं. वहीं अधिकांश घरों में ताला लटका हुआ है. वहीं जिस घर में रहने वाले हैं उन्होंने घरों को अंदर से बंद कर खेतों में शरण ले रखा है.

Loading

67
E-paper