CHHAPRA DESK – सारण जिला के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत बहरौली गांव में श्मशान की भूमि के विवाद को लेकर पुलिस और ग्रामीणों की झड़प के बाद गांव में डर के माहौल को दूर करने के लिए मढ़ौरा एसडीओ डॉ प्रेरणा सिंह के नेतृत्व में दुमदुमा शिव मंदिर के प्रांगण में शाति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में डीएसपी अमरनाथ, इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, सीओ सुमंत कुमार, बीडीओ पंकज कुमार समेत अन्य मौजूद रहें. वहीं सैकड़ों ग्रामीणों के साथ पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह, बीडीसी प्रतिनिधि चुनमुन बाबा, पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, शिव कुमार यादव, दिलीप यादव समेत अन्य मौजूद रहें. अब श्मशान भूमि विवाद मामले की जांच जिला स्तरीय टीम के द्वारा कराया जाएगा और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
है विवाद? 36 को जेल के बाद गांव छोड़कर भागे हैं ग्रामीणक्या
पहली घटना : मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत बहरौली गांव में श्मशान भूमि पर कब्जा करने को लेकर उठे विवाद को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने बीते दिन दिल्ली से लाये गए शव को दुमदुमा में एन एच 227 ए राम जानकी पथ पर रख आवागमन ठप्प कर दिया और डीएम को बुलानें की मांग करने लगें. मौके पर सीओ सुमंत कुमार और थानाध्यक्ष अजय कुमार दल बल के साथ पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में श्मशान की जमीन पर गांव के ही सुनील राय समेत कुछ लोग कब्जा कर लिए हैं उसकी शिकायत सीओ और थाना पुलिस मे दर्ज कराई गई। वहीं उनसे विवाद को जल्द सुलझाने का अनुरोध किया गया पर मामले में कोई भी उचित कार्रवाई नहीं की गयी.
दूसरी घटना : बहरौली गांव स्थित श्मशान की जमीन पर हो रहे विवाद को लेकर जमकर मारपीट में 11 लोग जख्मी हो गए. वहीं घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम पर भी ग्रामीणों ने हमला कर दिया. जिसमें पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. वही एक महिला जवान भी जख्मी हो गई जिसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया. झड़प के दौरान बहरौली गांव निवासी काशी नाथ राय, कुंती देवी, उमरावती देवी, प्रिंस कुमार, आदित्य कुमार, माला कुमारी, रीता देवी, रिजू कुमारी, रोहित कुमार राय, उदय कुमार जख्मी हुए.
जिसके बाद पुलिस कानून को हाथ में लेने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस पर हमला करने एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में 36 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जिसमें कुल 23 महिलाएं एवं 13 पुरुष शामिल है. इस संबंध में मशरक थाना कांड सं0-72/25 दर्ज कर 36 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर संजय राय, विनोद राय, रमेश राय, मंडल राय, छटू राय, नागेन्द्र कुमार राय, विपिन कुमार, इन्द्रजीत राय, मोखतार राय, लखनदेव राय, सुनिल राय, राजकुमार 12 राय एवं 23 महिलाएं भी शामिल है.
तीसरी घटना : बहरौली गांव में पुलिस की कार्रवाई से फरार लोगों के तीन बंद घरों से लाखों की चोरी हो गई. चोरों ने घरों का ताला तोड़ ज्वेलरी, कीमती सामान समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर लिए. क्योंकि, बीते दिन श्मशान की भूमि के विवाद को लेकर पुलिस पर भी ग्रामीणों के द्वारा पथराव किया था. उस दौरान एक महिला पुलिस कर्मी के साथ दर्जन पर ग्रामीण भी जख्मी हुए थे. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस पर हमला करने के आरोप में कुल 36 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जिसके बाद ग्रामीण घर छोड़कर फरार हो चुके हैं और चोर बंद घरों को निशाना बनाना शुरू कर दिए हैं.