CHHAPRA DESK – सारण जिला के गड़खा थाना क्षेत्र अंतर्गत छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच -722 पर कमालपुर गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक के धक्के से एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें एक युवक की मौत जहां मौके पर हो गई, वहीं दूसरे युवक का उपचार चल रहा है. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जामकर 2 घंटे तक बवाल काटा. मृत युवक गड़खा थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर गांव निवासी के इंद्रदेव प्रसाद गुप्ता के पुत्र 27 वर्षीय समरेंद्र कुमार गुप्ता बताया जाता है. वह बिजली मिस्त्री का काम करता था.
दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकलने में सफल रहा. वहीं स्थानीय लोगों ने सडझक जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया है. हालांकि 2 घंटे तक सड़क जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारे लग गई. काफी समझाने के बाद लोग माने और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा.bप्राप्त जानकारी के अनुसार अख्तियारपुर थाना क्षेत्र के इंद्रदेव प्रसाद गुप्ता के पुत्र समरेंद्र कुमार गुप्ता अपने मित्र दशई साह के पुत्र धीरज कुमार साह के साथ छपरा गए थे.
छपरा से लौटने के क्रम में एनएच 722 पर कमालपुर राजा लाइन होटल के समीप पहुंचे थे कि एक अनियंत्रित ट्रक ने लापरवाही से चलते हुए ठोकर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही समरेन्द्र कुमार की मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया. इस संबंध में मृतक के पिता इंद्रदेव प्रसाद गुप्ता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर समरेन्द्र कुमार गुप्ता के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर हाल-बेहाल है. वही पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराये जाने के बाद परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया है.