एक दिन… दो हत्या… सनसनी : 26 वर्षीय महिला की गला रेत कर निर्मम हत्या ; नहीं हुई पहचान, घटना स्थल से बरामद हुआ यह सामान

एक दिन… दो हत्या… सनसनी : 26 वर्षीय महिला की गला रेत कर निर्मम हत्या ; नहीं हुई पहचान, घटना स्थल से बरामद हुआ यह सामान

CHHAPRA DESK –  सारण जिले में जहां एक तरफ पुलिस बेहतर पुलिसिंग के प्रयास में लगी है तो वहीं दूसरी तरफ अपराधी भी लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. दो दिनों मे तीसरी हत्या ने पुलिस के सामने चुनौती दे डाली है. हालांकि अवतार नगर हत्या मामले में पुलिस ने 8 घंटे के अंदर ही दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आज सुबह में एक युवक की मारपीट का हत्या मामले में पुलिस अभियुक्तों के पीछे लगी हुई है. अब ताजा मामला आज दूसरी हत्या का है. जहां एक महिला की धारदार हथियार से गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई है.

Add

बता दें कि सारण जिला के एकमा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोहडगढ गांव स्थित नहर के समीप झाड़ी से पुलिस ने हत्या कर फेंके गये एक महिला के शव को बरामद किया है. झाड़ी से शव मिलने की सूचना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वह काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई. लेकिन, शव की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं, सूचना के बाद स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे पहचान के लिए 72 घंटे तक के लिए सुरक्षित रखा गया है.

 

उसकी हत्या गला रेत कर की गई है. शव की पहचान नहीं होने के कारण ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि उसकी हत्या किए जाने के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए उसे लाकर चंवर में फेंका गया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. इस घटना की जानकारी लोगों को उस वक्त मिली जब गांव की ही एक महिला उस झाड़ी में लकड़ी काटने गई हुई थी. तो देखा कि एक महिला का शव पड़ा हुआ था. इसकी खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई. जहां लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दिया.

 

जहां थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने दलबल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. साथ ही महिला की पहचान हेतु स्थानीय लोगों से पूछताछ किया जा रहा है. उस दौरान थाना अध्यक्ष ने बताया कि महिला की हत्या गला को चाकू से रेत कर की गई है. घटनास्थल से खून पर धब्बा चूड़ी एवं दाहिने पैर की गुलाबी रंग का चप्पल तथा उसके थोड़ी दूरी पर एक झाड़ी के गड्ढे से शव बरामद किया गया है. महिला की पहचान हेतु छानबीन की जा रही है.

Loading

71
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़