CHHAPRA DESK – सारण जिले की डोरीगंज थाना क्षेत्र में किसी अज्ञात वाहन के धक्के से एक वृद्ध की मौत छपरा सदर अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई. मृत वृद्ध की पहचान जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी स्वर्गीय लुची राम के 75 वर्षीय पुत्र जयकरण राम के रूप में की गई है. घटना के संबंध बताया जाता है कि वह आज घर के समीप सड़क से होकर जा रहे थे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया, जिसके कारण गंभीर स्थिति में उन्हें स्थानीय लोगों के द्वारा छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के उपरांत उसकी मौत हो गई. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के साथ ही परिवार वालों में रोना पीटना लग गया.
वहीं सूचना के बाद सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया. इस संबंध में मृतक के परिवार वालों ने बताया कि वह पैदल घर के समीप ही जा रहे थे. उसी बीच किसी अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से वह घायल हो गए और उन लोगों के द्वारा उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई.