CHHAPRA DESK – छपरा के एक युवक ने अपनी शादी के पांचवे दिन पूरे परिवार को छपरा स्थित घर पर ही छोड़कर वैशाली अपने घर पहुंचा, जहां उसके द्वारा खुदकुशी किया गया है. बता दें कि सारण जिला के मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत महम्मदपुर मठिया गांव के युवक का शव वैशाली जिला के चकसुलतानी बलवा कुवारी गांव स्थित मकान से संदेहास्पद स्थिति में पुलिस ने बरामद किया है. जिसे बाद में आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले हीं उसकी शादी थी, मगर मृतक अपनी इस शादी खुश नही था.
मृतक महम्मदपुर के मठिया गांव निवासी अशोक भारती का पुत्र 25 वर्षीय रवि भारती बताया जाता है. मृतक के पिता अशोक भारती ने बताया कि रवि की शादी विगत 24 फरवरी को जलालपुर थाना क्षेत्र के संवरी बक्सीजी गांव निवासी बागिस गिरी की पुत्री रानी कुमारी के संग हिन्दू रीति-रिवाज के साथ सम्पन हुई थी. जिसके बाद 27 फरवरी को रवि बैंक में कुछ आवश्यक काम होने का बहाना बनाकर हाजीपुर चला गया था. अशोक भारती ने बताया कि बाद में जब मैंने कई बार फोन किया तो रिंग होने पर भी कॉल रिसीव नही हो रहा था.
उसके बाद मुझे किसी अनहोनी की आशंका हुई तो शुक्रवार को मैं वैशाली हाजीपुर क्षेत्र के बलवा कुंवारी गांव स्थित अपने मकान पर पहुंचा तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है. तब पड़ोसी के मकान के छत पर चढ़ कर देखा तो रवि का शव अंदर बेड पर पड़ा था. अशोक भारती ने बताया कि हम बेटे की शादी के पूर्व से हीं वैशाली में रहते हैं. रवि की शादी के लिए सपरिवार अपने पैतृक गांव महम्मदपुर मठिया आया था. उक्त मामले में सदर थानाध्यक्ष रविकांत पाठक ने बताया कि युवक द्वारा जहर खाकर आत्महत्या कर लेने की जानकारी मिली है.