आभूषण दुकानदार एव कारीगर समेत सात अपराधी गिरफ्तार ; स्मैक, अवैध हथियार एवं लूट का 4.50 लाख रूपया बरामद

आभूषण दुकानदार एव कारीगर समेत सात अपराधी गिरफ्तार ; स्मैक, अवैध हथियार एवं लूट का 4.50 लाख रूपया बरामद

 

 

AddCHHAPRA DESK –  सारण पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लूट की योजना बना रहे सात अपराधियों को ऑटोमेटिक पिस्टल एवं लूट का लाखों रुपए के साथ गिरफ्तार किया है. जिसमें एक आभूषण व्यवसायी एवं एक आभूषण का कारीगर भी शामिल हैं. प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि इसुआपुर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की इसुआपुर बाजार में नव भारती पब्लिक स्कुल के सामने सामुदायिक भवन में कुछ लोग हथियार के साथ अपराध करने की योजना बना रहे है. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर पहुंच कर पाया कि सामुदायिक भवन के पास बाहर में 03 मोटरसाइकिल लगा हुआ है तथा कुछ लोग भवन के अंदर आपस में बातचीत कर रहे हैं.

सामुदायिक भवन को चारो तरफ से घेराबंदी कर छापामारी प्रारंभ किया गया। छापामारी के क्रम में 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनमे इसुआपुर थाना क्षेत्र के सहवां गांव निवासी धीरज मांझी, सुरज कुमार पंडित, इसुआपुर निवासी दीपरंजन कुमार, नवादा गांव निवासी अरमान हुसैन शामिल हैं. इस संबंध में इसुआपुर थाना कांड सं०- 42/25 दर्ज किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 01 ऑटोमेटिक पिस्टल, 10 जिंदा कारतुस एवं कुल 1 लाख 48 हजार 500 रूप्ये, 54 ग्राम स्मैक एवं 750 मिली० विदेशी शराब तथा अन्य वस्तुओं को जब्त किया गया.

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ के क्रम में बनियापुर थानान्तर्गत भकुरा भिट्ठी स्थित गृहभेदन से सम्बंधित कांड सं0-73/25 में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई एवं उनके निशानदेही पर बनियापुर के कांड में संलिप्त मढ़ौरा से स्वर्ण दुकानदार प्रेमशंकर प्रसाद को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार प्रेमशंकर प्रसाद से पुछताछ के आधार पर छपरा साहेबगंज से स्वर्ण कारिगर गजानन माने, पिता-शिवाजी माने, सा०-साहेबगंज, थाना-नगर स्थायी पता करंजे, थाना-खानपुर, जिला-सांगली (महाराष्ट्र) को सोना एवं चांदी गलाने वाले औजार एवं अन्य वस्तुओं के साथ गिरफ्तार किया गया.

वहीं उनके निशानदेही पर रविन्द्र कुमार, पिता नमुना साह, सा०-सहवां, थाना-इसुआपुर को गिरफ्तार किया गया. जिनके द्वारा लूटे गये या चोरी किये गये स्वर्ण आभुषणों को गलवाने का काम कराया जाता था. गिरफ्तार अभियुक्त दीपरंजन कुमार के घर से बनियापुर कांड सं0-73/25 मे चोरी किये गये 03 लाख 02 हजार 500 रूपये एवं अन्य स्वर्ण आभुषण भी बरामद किये गये है. इस प्रकार स्वर्ण व्यवसायी एवं आभूषण कारीगर समेत कुल 7 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

नकद समेत इन सामानों की हुई है बरामदगी

जिनके पास से मोटरसाइकिल-03, मोबाइल-08, नकद राशि-4,50,800 रूपया, पिस्टल-01, जिन्दा कारतुस-10, स्मैक – 54 ग्राम, स्मैक पीने वाला स्टील का पाईप, शराब का बोतल-01, कलाई घड़ी-01, चांदी जैसा लक्ष्मी, गणेश, सरस्वती जी की फ्रेम की हुयी मुर्ति, चांदी जैसा (थाली-01, गलास-02, कटोरी-02, मछली-01, पान का पत्ता-05, कसैली-05, सिक्का-15, पायल-02 जोड़ी, सिकड़ी-03, कमर बंध-01, नकबेसरी-01), रोल गोल्ड का हार-01, सोने जैसा (अंगुठी-03 पीस, गले का चैन 03 पीस, मांग टीका-01, नथिया-01 जोड़ा, नाक का टॉप्स, नाक की ज्वेलरी-01, सोना चांदी गलाने वाला औजार, चांदी जैसा गला हुआ सीसा, सोने जैसा गला हुआ सीसा आदि सामान बरामद किया गया है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़