CHHAPRA DESK – सारण जिले का मांझी थाना क्षेत्र एक बार फिर गोलियों से दहल उठा है. इस बार अपराधियों ने उप मुखिया को गोली मार दी है. गोली लगने के बाद गंभीर स्थिति में उन्हें स्थानीय अस्पताल से बेहतर चिकित्सा के लिए पटना रेफर किया गया है. गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी उप मुखिया कमलेश यादव बताये गये हैं जो कि मांझी प्रखण्ड अंतर्गत मुबारकपुर पंचायत के उप-मुखिया हैं. इस घटना के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि बीती रात्रि मांझी थाना को सूचना प्राप्त हुई कि मांझी प्रखण्ड अंतर्गत मुबारकपूर पंचायत के उप-मुखिया कमलेश यादव को कुछ अपराधियों द्वारा गोली मार दी गयी है.
जख्मी को एकमा के निजी अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती करवाया गया, जहां उनके बेहतर इलाज हेतु चिकित्सक द्वारा पटना रेफर कर दिया गया. घटनास्थल का निरीक्षण सहायक पुलिस अधीक्षक (परि०) -सह-थनाध्यक्ष मांझी थाना द्वारा किया गया है. इस संबंध में अग्रेतर कार्रवाई करते हुए इस घटना के मुख्य अभियुक्त मांझी थाना क्षेत्र के रूद्रपुर गांव निवासी अच्छेलाल यादव के पुत्र मनीष कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही दो अन्य अभियुक्तों को पूछ-ताछ के लिए लिया गया है. वहीं प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन करते हुए अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी में लगी है.